Jameen Ka Khatiyan Kaise Nikale:- दोस्तों यदि आप बिहार के निवासी हैं तो आपको पता है कि बिहार में जमीन का सर्वे चल रहा है जिसमें से Jameen Ka Khatiyan Kaise Nikale की भी जरूरत पड़ रहा है तो आपको पता है कि किस तरह से ऑनलाइन हम खुद से अपने मोबाइल फोन एवं कंप्यूटर के माध्यम से अपना जमीन का खतियान निकाल सकते हैं काफी ही आसान तरीका है जमीन का खतियान निकालने का
यदि आप अपना जमीन का खतियान अभी तक नहीं निकले हैं तो हम आप सभी को जमीन का खतियान निकालने की पूरी जानकारी दे रहे हैं तो आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भी जमीन का खतियान निकाल सकते हैं इसका जमीन सर्वे में जरूरत पड़ेगा तो चलिए पूरी डिटेल्स आपको बताते हैं कि किस तरह से अपना जमीन का खतियान निकाल सकते हैं उसमें पता लगा सकते हैं किसके नाम से जमीन है कितना जमीन है पूरी डिटेल्स आपको उसे जमीन खतियान में जमीन का मिल जाएगा Jameen Ka Khatiyan Kaise Nikale
Jameen Ka Khatiyan Kaise Nikale: जमीन का खतियान निकालने के लिए डॉक्यूमेंट
जमीन का खतियान निकालने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ता है तो आप सभी को बता दे कि किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट से की जरूरत नहीं पड़ता है जमीन की खटिया ने निकालने के लिए नीचे लिस्ट किया गया है इन सभी का जरूरत पड़ेगा
- जिला का नाम
- अनुमंडल का नाम
- आंचल का नाम
- मौजा का नाम
इन सभी की जरूरत पड़ सकता है और इसी के साथ खतियान निकालने के लिए आपके पास पांच विकल्प दिया जाएगा आप इनमें से किसी एक विकल्प के माध्यम से अपना खतियान देख सकते हैं जैसे
- मौजा के समस्त खातों के नाम अनुसार
- मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार
- खाता संख्या से देखें
- खेसरा संख्या से देखें
- खाताधारी के नाम से देखें
Jameen ka khatiyan Kaha Se Download Hoga
सबसे पहले यह जानकारी आपको दे देते हैं कि अपने जमीन का खतियान जब हम डाउनलोड करेंगे तो वह किस वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे तो आप सभी लोग बिहार सरकार के biharbhumi.bihar.gov.in इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपना जमीन का खतियान डाउनलोड कर पाएंगे
आपकी जानकारी के अनुसार बता दे की यहां से जो खतियान डाउनलोड होगा उसमें सिर्फ आप अपना जमीन का डिटेल्स देख पाएंगे इस खतियान का उपयोग आप कहीं नहीं कर सकते हैं जो ओरिजिनल खतियान मिलेगा ओरिजिनल सिग्नेचर के साथ उसी का उपयोग जमीन सर्वे में किया जाता है
Also Read… Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate: यहां से अपना जमीन का रसीद ऑनलाइन काटे पूरी डिटेल्स
Jameen Ka Khatiyan Kaise Nikale
अब आप सभी लोग Jameen Ka Khatiyan Kaise Nikale अपना जमीन का खतियान डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं किस तरह से आप अपना जमीन का खतियान डाउनलोड करके अपना जमीन का डिटेल से देख सकते हैं इस खतियान में आपका कितना जमीन का प्लॉट है वह प्लॉट कितना डिसमिल का है इत्यादि डिटेल्स भी मिलेगा
- जमीन का खतियान डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो आप सभी को बिहार भूमि ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है होम पेज कुछ इस तरह से दिखेगा
- अपना खाता देखें वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें बिहार का मैप दिखाई देगा
- बिहार के इस मैप में आप कौन सा जिला से हैं उसे जिला पर क्लिक कर दें
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां पर उसे जिला में आपको कौन सा आंचल से हैं उसे पर क्लिक करें
- आप अपना अंचल चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जब आंचल वाले लिंक पर क्लिक करेंगे
Jameen Ka Khatiyan Kaise Nikale इस पेज में आप देख सकते हैं जो भी जानकारी मांगा गया है वह सभी जानकारी सबसे पहले आपको दर्ज करना है उसके बाद आप अपना खतियान को डाउनलोड कर पाएंगे
- सबसे पहले अपना मौजा का नाम चुने आपका मौजा जो भी है उसे चयन करें
- नीचे आप चाहे तो मौज के सभी समस्त खातों के नाम के अनुसार खतियान डाउनलोड कर पाएंगे या फिर अपना खाता संख्या खेसरा संख्या या फिर खाता धारी के नाम से अपना खतियान डाउनलोड कर पाएंगे
- नीचे दिए गए पांच विकल्प में से किसी एक विकल्प पर जिससे आप अपना खतियान डाउनलोड करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करके नीचे खाता खोजें वाले बटन पर क्लिक कर दें
- इतना करने के बाद आपका खतियान का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा और उसमें आप अपना खाता नंबर रैयत नंबर खेसरा नंबर खेत चौधरी एवं जमीन अकाल डेसिमल हेक्टेयर इत्यादि की डिटेल्स देख सकते हैं किसके नाम पर जमीन है वह कहां के निवासी है एवं उसकी जाति क्या है
खतियान देखने का लिंक – यहां देखें
बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग – वेबसाइट