Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate:- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए आर्टिकल में जैसा कि आप सभी को पता है कि बिहार में जमीन का सर्वे हो रहा है तो इस सर्वे में वह सभी व्यक्ति जिसका जमीन है उनको सर्वे करना बेहद ही जरूरी है सर्वे करने में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जमीन का करंट रसीद लग रहा है
यानी की बात करें तो आपके पास जितना जमीन है उसे जमीन का 2024 का नया रसीद काटना है क्योंकि इसका जमीन सर्वे में जरूरत पड़ेगा आप चाहे तो आप अपने मोबाइल फोन एवं कंप्यूटर से ही अपना जमीन का रसीद काट सकते हैं काफी ही आसान प्रक्रिया है हम आपको बता रहे हैं यदि इस तरह से आप नियम को पालन करते हैं तो खुद से जमीन का रसीद कैट पाएंगे
जमीन का रसीद कहां से ऑनलाइन काटेंगे
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि आज से 5 साल पहले जमीन का रसीद अपने ब्लॉक में जाकर के काटते थे लेकिन अब ऑफलाइन जमीन का रसीद नहीं कटता है अब आप चाहे तो खुद से जमीन का रसीद काटा सकते हैं
आपके शहर एवं गांव के नजदीकी साइबर कैंप में जाकर के भी अपना जमीन का करंट रसीद काटा सकते हैं आप देखेंगे कि पहले कब तक आपका जमीन का रसीद काटा हुआ है उसी के अनुसार आप अपना करंट रसीद ऑनलाइन बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट से ऑनलाइन काटेंगे
जमीन का रसीद काटने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
सबसे पहले आप सभी को यह जानकारी भी दे देते हैं कि जब आप जमीन का रसीद ऑनलाइन कटेगा तो कौन-कौन से महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जिसका जरूरत पड़ेगा
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- जमीन से जुड़ी डीटेल्स
इन सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के द्वारा आप अपना जमीन का करंट रसीद है काट सकते हैं नीचे बताया गया है किस तरह से आप ऑनलाइन रसीद काटेंगे
Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate: यहां से अपना जमीन का रसीद ऑनलाइन काटे
चलिए अब आपको बताते हैं स्टेप बाय स्टेप किस तरह से अपना जमीन का रसीद काटेंगे जमीन का रसीद काटने के लिए आप सभी को बिहार सरकार राज सब एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है
ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद नीचे काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी दिया हुआ होगा जमीन से संबंधित जिसमें आपको भु लगन वाले लिंक पर क्लिक कर देना है biharbhumisudhar
Also Read… Jameen Ka Khatiyan Kaise Nikale: बिहार जमीन सर्वे अपना जमीन का खतियान यहां से निकले देख डीटेल्स
- सबसे पहले लाल घेरा वाले ऑप्शन भु लगन पर क्लिक करें क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
- जहां दो ऑप्शन मिलेगा लंबित भुगतान देखें एवं ऑनलाइन भुगतान करें
- आप नया रसीद काटना चाहते हैं तो ऑनलाइन भुगतान करें लाल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें डिटेल्स जमा करना है कुछ इस तरह का रहेगा
- इस ऑनलाइन लगन भुगतान के फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी जो आपको दिख रहा है इसे सही-सही दर्ज करें या फिर आप
- जिला का नाम चयन करें अंचल का नाम चयन करें और खता नंबर एवं मौजा का नाम दर्ज करके नीचे सुरक्षा कोड को सबमिट करें
- इतना करने के बाद आप खोजें वाले बटन पर क्लिक कर दें फिर आपका जमीन का नया रसीद का डिटेल्स आ जाएगा
- रशीद को काटने के लिए जितना पेमेंट जमीन का रसीद का मांगा जा रहा है उसे पेमेंट को पूरा करें और जमीन का नया रसीद का पीडीएफ डाउनलोड करके उसे प्रिंट आउट निकाल लिया
बिहार ऑनलाइन जमीं रसीद काटने का लिंक – यहां देखें
बिहार सरकार राजसमंद सुधार वेबसाइट – यहां देखें