इसे कहते हैं दिवाली तोहफा! मुकेश अंबानी ने सस्ते स्मार्टफोन की कीमत पर दे दिया एडवांस Laptop, यहां पर देखें कीमत और डिस्काउंट… JioBook 11 Laptop Discount

JioBook 11 Laptop Discount: आज के समय में स्मार्टफोन और लैपटॉप की जरूरत हर किसी को बनी हुई है. यदि आप लोग भी कोई सस्ता सा लैपटॉप खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपका विचार यहीं पर खत्म होता है क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही एक सस्ते लैपटॉप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे खरीद कर आप अपने मन मर्जी का कार्य भी कर सकते हैं.

JioBook 11 Laptop Discount

दरअसल, JioBook आप लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है वही साल 2013 में ही JioBook 11 को लांच किया गया था लेकिन अब 2024 में इस लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. आप एक सस्ते से स्मार्टफोन की कीमत में इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं क्योंकि भारी डिस्काउंट मिल जाने के बाद अब यह लैपटॉप केवल 12890 रुपए में मिल रहा है.

ऐसे में इस लैपटॉप की कीमत को जान लेने के बाद यदि आप लोग इसे खरीदने के बारे में विचार बना रहे हैं तो आप इसे अमेजॉन या फिर रिलायंस डिजिटल से ऑर्डर भी कर सकते हैं. वहीं JioBook 11 ऑफिस के लिए भी इस्तेमाल में लेकर आ सकते हैं. साथ ही छात्रों के लिए तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. तो आईए जानते हैं एंड्रॉयड 4G JioBook 11 लैपटॉप के बारे में पूरी डिटेल-

Also Read: Motorola Edge 50 Neo Smartphone: कम बजट में Sony के 200MP Camera और 8GB RAM के साथ आ गया Motorola Edge 50 Neo 5G फोन

JioBook 11 Laptop Specification

JioBook 11 Laptop में आपको MediaTek 8788 CPU मिलता है, जो JioOs पर काम करता है. आप इस लैपटॉप को सीधे 4जी मोबाइल नेटवर्क या सीधे वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं. यह लैपटॉप 11.6 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और इसका वजन 990 ग्राम है. फिलहाल यह सिर्फ सिंगल ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इस JioBook 11 Laptop में 64GB स्टोरेज है. इसके साथ ही 4GB रैम भी मिलती है. JIO का कहना है कि लैपटॉप की औसत बैटरी लाइफ 8 घंटे है.

JioBook 11 लैपटॉप पर मिल रहे हैं 1 साल तक की वारंटी

यदि आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से लैपटॉप पर 1 साल तक की वारंटी भी दी गई है. इन सब के साथ आप लोगों को इस लैपटॉप में एक बड़ा टचपैड भी देखने को मिलेगा साथ ही जबरदस्त कीबोर्ड भी मिल रहा है जिसकी मदद से कम को और भी ज्यादा अच्छे तरीके से आप लोग कर सकते हैं.

Hello friend I have 10 years of experience in providing latest jobs, schemes, telecom, automobile, technology and viral news and every small and big news of the country to the people. You will get the latest updates of all these categories on this website. If you want updates related to all these, then definitely visit this website.

Leave a Comment